First look of film Vanvas : Gadar 2 की धमाकेदार सफलता के बाद अनिल शर्मा ला रहे हैं वनवास, सामने आया First Look

गदर एक प्रेम कथा और गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने दशहरा के मौके पर अपनी नई फिल्म की घोषणा की है। अनिल शर्मा गदर एक प्रेम कथा और गदर 2 की अपार सफलता के बाद वनवास नाम की एक और दमदार कहानी पेश करने के लिए तैयार हैं। फिल्म एक टाइमलेस थीम को […]

Oct 12, 2024 - 16:30
 0
First look of film Vanvas : Gadar 2 की धमाकेदार सफलता के बाद अनिल शर्मा ला रहे हैं वनवास, सामने आया First Look

vanvas-after-the-resounding-success-of-gadar-2-anil-sharma-is-bringing-vanvas-first-look-revealed

गदर एक प्रेम कथा और गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने दशहरा के मौके पर अपनी नई फिल्म की घोषणा की है। अनिल शर्मा गदर एक प्रेम कथा और गदर 2 की अपार सफलता के बाद वनवास नाम की एक और दमदार कहानी पेश करने के लिए तैयार हैं।

फिल्म एक टाइमलेस थीम को छूती है, जो एक पुरानी कहानी से इंस्पायर है, जहां फर्ज, सम्मान और इंसान से किए गए काम के परिणाम उनके जीवन को कैसे बदलते हैं, दिखाया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है, जिसमें “अपने ही अपनों को देते हैं। वनवास” का फर्स्ट लुक दिखाया गया है। वीडियो में फिल्म की एक्साइटमेंट को जबरदस्त विजुअल्स और एक धमाकेदार बैकग्राउंड स्कोर के साथ कैप्चर किया गया है। इसमें राम राम गाना भी है, जो फिल्म के दिव्य माहौल को और बेहतर बनाता है और ये गाना अपनी रिलीज के साथ बेशक दर्शकों के दिलों को जीतने वाला है।

मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर ‘वनवास’ फिल्म का ऐलान किया। फर्स्ट लुक शेयर कर लिखा है, ‘कहानी जिंदगी की….कहानी जज्बात की। कहानी अपनों के विश्वास की। पूरे परिवार के संग देखिए परिवार की फिल्म ‘वनवास’। जल्द आ रही है आपके नजदीकी सिनेमाघरों में।

अपने ही अपनों को देते हैं: वनवास’।वीडियो में फिल्म की एक्साइटमेंट को जबरदस्त विजुअल्स और एक धमाकेदार बैकग्राउंड स्कोर के साथ कैप्चर किया गया है। इसमें ‘राम राम’ गाना भी है, जो फिल्म के दिव्य माहौल को और बेहतर बनाता है और ये गाना अपनी रिलीज के साथ बेशक दर्शकों के दिलों को जीतने वाला है।

वनवास के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा, ‘रामायण और वनवास एक अलग ही कहानी है, जहां बच्चे अपने माता-पिता को वनवास दिलाते हैं। कलयुग की रामायण, जहां अपने ही देते हैं अपनों को वनवास।’

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

इस खबर/लेख के लिए लेखक ही पूर्ण रुप से जिम्मेदार है। इससे Posthub.suragbureau.com का कोई संबंध नही है।
इस खबर/लेख के लिए लेखक ही पूर्ण रुप से जिम्मेदार है। इससे Posthub.suragbureau.com का कोई संबंध नही है।