Emergency Controversy HC: 6 सितंबर को इमरजेंसी नहीं होगी रिलीज, बंबई हाई कोर्ट ने दिया तगड़ा झटका
Emergency Controversy: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की ‘इमरजेंसी’ की रिलीज का रास्ता साफ नहीं हो पाया है. पिछले काफी दिनों से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जिंदगी से प्रेरित इस फिल्म पर विवाद हो रहा है. ऐसे में सेंसर बोर्ड में सर्टफिकेट के लिए फिल्म लटकी हुई है. ऐसे में अब ‘इमरजेंसी’ को लेकर बंबई हाई कोर्ट से कंगना रनौत को झटका लगा है.
कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को तत्काल प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश देने से इनकार कर दिया है. चलिए बताते हैं आखिर कोर्ट में क्या कुछ हुआ. फिल्म के प्रोड्यूसर में से एक ने बंबई उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को कंगना रनौत निर्देशित फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए प्रमाणपत्र जारी करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है.
बंबई हाई कोर्ट में 4 सितंबर 2024 को ‘इमरजेंसी’ फिल्म के सर्टिफिकेशन को लेकर सुनवाई हुई. न्यायमूर्ति बी पी कोलाबावाला और न्यायमूर्ति फिरदौस पूनीवाला की खंडपीठ ने 13 सितंबर तक का सेंसर बोर्ड को समय दिया है कि वह फिल्म को लेकर फैसला ले. अब अगली सुनवाई 19 सितंबर को होगी.
मतलब ये कि कंगना रनौत की फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कानूनी पचड़ों की वजह से सिनेमाघरों में दस्तक नहीं दे पाएगी. वहीं, सेंसर बोर्ड की ओर से केस लड़ रहे एडवोकेट अभिनव चंद्रचूड़ ने दलीलें रखी कि एमपी उच्च न्यायालय के समक्ष की गई दलीलें भी गलत प्रतीत होती हैं. जैसे ही ये चीजें साफ हो जाती है तो वह फिल्म के प्रमाणपत्र पर साइन करके उसे जारी कर देंगे.
What's Your Reaction?