Khatron Ke Khiladi 14: Winner से लेकर Finale की डेट तक लीक हो गई बड़ी जानकारी
Khatron Ke Khiladi 14- रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। हालांकि, इस सीजन के खिलाड़ियों के बीच शुरुआत से ही काफी नोकझोंक देखने को मिल रही है, जो बिग बॉस वाली फील दे रही है। यही वजह है कि शो की टीआरपी भी काफी अच्छी चल रही है। पिछले हफ्ते कोई एलिमिनेशन न होने से 9 खिलाड़ी बचे हैं। इससे पहले केदार आशीष मेहरोत्रा और अदिति शर्मा का सफर शो से खत्म हो गया था। इन बचे हुए खिलाड़ियों में खतरों के खिलाड़ी जीतकर कौन विनर बनेगा और कौन से खिलाड़ी टॉप 3 में पहुंचेंगे, इस पर अपडेट आ गई है। इसके साथ ही शो के फिनाले की तारीख भी सामने आ गई है।
बिग बॉस वाली फील दे रहा है शो
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' अपने फिनाले की तरफ बढ़ चुका है। कहा जा रहा है कि शो की टीआरपी अच्छी है लेकिन कई बार खिलाड़ियों की जबरदस्ती की लड़ाई से फैंस चिढ़ जा रहे हैं। कुछ लोगों ने शो को ट्रोल करते हुए आरोप लगाया कि मेकर्स जानबूझकर स्टंट शो बिग बॉस बनाने पर तुले हुए हैं। आपको बता दें कि अब शो में 9 खिलाड़ी बचे हैं, गश्मीर महाजनी, करणवीर मेहरा, निमृत कौर अहलूवालिया, शिल्पा शिंदे, अभिषेक कुमार, शालीन भनोट, कृष्णा श्रॉफ, सुमोना चक्रवर्ती और नियति फतनानी.
ग्रैंड फिनाले पर आ रहा अपडेट
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, 'खतरों के खिलाड़ी 14' के फिनाले की तारीख भी सामने आ गई है। फिनाले 15 सितंबर को बताया जा रहा है। हालांकि, शो में अभी भी 9 खिलाड़ी बचे हैं, ऐसे में महज 2 हफ्तों के अंदर फिनाले होना मुश्किल माना जा रहा है। जब तक मेकर्स अपनी तरफ से फिनाले की आधिकारिक तारीख की पुष्टि नहीं कर देते, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता।
क्या ये खिलाड़ी होगा विनर?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'खतरों के खिलाड़ी 14' में गश्मीर महाजनी, कृष्णा श्रॉफ, शालीन भनोट, निमृत कौर आहलूवालिया और करणवीर मेहरा ही टिकट टू फिनाले जीतकर आगे बढ़ेंगे। इनमें से टॉप 3 खिलाड़ियों के नाम भी सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गश्मीर महाजनी, करणवीर मेहरा और कृष्णा श्रॉफ टॉप 3 में अपनी जगह बनाएंगे। करणवीर मेहरा को शो का विनर बताया जा रहा है।
What's Your Reaction?